कराटे चंैपियनशिप में छाया सेंट थॉमस स्कूल
सेंट थॉमस स्कूल जगाधरी में आयोजित जिला कराटे चैंपियनशिप में सेंट थॉमस स्कूल जगाधरी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 33 मेडल जीते। इनमें 17 गोल्ड और 16 सिल्वर हैं। स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम विहान, रेयांश ,...
Advertisement
सेंट थॉमस स्कूल जगाधरी में आयोजित जिला कराटे चैंपियनशिप में सेंट थॉमस स्कूल जगाधरी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 33 मेडल जीते। इनमें 17 गोल्ड और 16 सिल्वर हैं। स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम विहान, रेयांश , मेघव ,अहान राज, अद्वैत, अयान जोशी, वैनिष्का, हरगुन, दिव्या, अंजलि, नव्या, गौरिका, मन्नत, इशरशी, खुशबीर, भाविका, आशिमा है। वहीं रजत पदक विजेता युआन बंसल, गोकुल, उर्वी, निरत, नैन्सी, अर्ज, अमानी, शिफा, वंशिका, सिया, आन्या, स्वपनप्रीत, अनुरीत, आराध्या, अर्शी बंसल, गुणीका है। स्कूल की प्रिंसिपल डाॅ. चंदना लाल ने सभी विजेता खिलाड़ियों तथा उनके कोच श्वेता काजल को बधाई दी।
Advertisement
Advertisement
×