सेंट लारेंस स्कूल का आधारशिला दिवस मनाया
जगाधरी ( हप्र) सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी में 13वां आधारशिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विख्यात शिक्षाविद डॉ. एम के सहगल, चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल, स्वरांजलि, नमन सहगल एवं स्वप्रांश ने विद्यालय परिसर स्थित मां...
Advertisement
जगाधरी ( हप्र)
Advertisement
सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी में 13वां आधारशिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विख्यात शिक्षाविद डॉ. एम के सहगल, चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल, स्वरांजलि, नमन सहगल एवं स्वप्रांश ने विद्यालय परिसर स्थित मां सरस्वती मंदिर में भगवान गणेश एवं माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया। आयोजन में एक विशेष प्रार्थना सभा तथा विविध सृजनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर दोहा, भाषण, क्विज, रंगोली एवं कविता पाठ व विभिन्न साहित्यिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। ग्रीन लारेंस को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण भी किया गया।
Advertisement
×