एसएस बाल सदन स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस
कैथल, 10 जुलाई (हप्र)एसएस बाल सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल ने इस वर्ष अपने स्थापना के 48 वर्ष पूरे कर लिए हैं। वर्ष 1978 में स्थापित यह संस्थान आज न केवल शहर का बल्कि पूरे राज्य का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक...
कैथल, 10 जुलाई (हप्र)एसएस बाल सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल ने इस वर्ष अपने स्थापना के 48 वर्ष पूरे कर लिए हैं। वर्ष 1978 में स्थापित यह संस्थान आज न केवल शहर का बल्कि पूरे राज्य का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक केंद्र बन चुका है। हिमांशु गर्ग ने आज प्रिंसिपल का कार्यभार भी संभाला। स्थापना दिवस पर हवन यज्ञ, केक सेरामनी आदि का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर एस एस बाल सदन परिवार के संरक्षक रवि भूषण गर्ग, चेयरपर्सन राजरानी गर्ग, प्रिंसिपल हिमांशु गर्ग, बीआरडीएम स्कूल की प्रिंसिपल श्रेया गर्ग, सरोजिनीनायडू पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका बसंल, गौतम बंसल, कुसुम लता, सपना सिंगला, तृप्ता शर्मा, मोनिका सहारन, मधु सैनी भी उपस्थित रहे।