सभ्य समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षा का प्रसार जरूरी : कृष्ण बेदी
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह आयोजित, कैबिनेट मंत्री ने की शिरकत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि शिक्षा का प्रसार सभ्य समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए बहुत जरूरी है। अच्छी शिक्षा से व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। साथ ही उसमें अच्छे विचार, संस्कार व अनुशासन का भाव पैदा होता है। लिहाजा अभिभावकों को जीवन में अन्य भौतिक संसाधानों पर खर्चा करने के बजाय बच्चों की शिक्षा पर फोकस करना चाहिए। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी शनिवार को अपने पैतृक गांव के वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने वेदांता स्कूल के प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में वेदांता इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना से शिक्षा प्रसार की नई ज्योति जगी है। आयोजन समिति ने मंत्री को स्मृति चिन्ह, शॉल व पगड़ी देकर सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
उन्होंने कहा कि कलौदा समेत आसपास के अन्य गांवों में बच्चों को अच्छी शिक्षा का सुनेहरा अवसर इसी स्कूल में मिला है, वहीं इस गांव को भी नयी पहचान मिली। उन्होंने विद्यालय स्टाफ एवं शिक्षिकों काे आह्वान किया कि संस्कार, अनुशासन समय के प्रति समर्पण भाव जैसे विषयों पर प्राथमिक फोकस होना चाहिए। प्रतियोगिता बाद का गोण विषय है। उन्होंने कहा कि इलाके का विकास उनकी जिम्मेदारी है और वे ईमानदारी के साथ इसे बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि नरवाना में तीर्थ का जीर्णोद्धार, अस्पताल के नये भवन का निर्माण, नया बस अड्डा व रेस्ट हाउस की नयी बिल्डिंग का काम निकट भविष्य में शुरू हो जाएगा। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद नरवाना प्रगति की राह पर सरपट दौड़ता नजर आएगा और क्षेत्र वासियों को सभी मूलभूत सुविधाओं का भरपूर लाभ मिलेगा। इस अवसर स्कूल प्रबंधक प्रदीप नैन, रवि नैन, प्राचार्या वीनादारा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, दिनेश गोयल, मोहनलाल गर्ग, सत्यवान शर्मा, सुरेन्द्र प्रजापति, भीम दनौदा, सरपंच रघुवीर, विनय मित्तल, सोमदत बेदी, सुरेन्द्र पूनिया, सुरेन्द्र मलिक, सतप्रकाश, सरपंच दबलैन कुलदीप काला, मनोज कुमार, जसबीर नैन, संजय बल्हारा मौजूद रहे।

