सीवन वार्ड नंबर एक में मच्छरों से बचाव के लिए करवाया स्प्रे
नगर पार्षद संजय कंसल ने अपने वार्ड नंबर एक में मच्छरों एवं कीटों से बचाव के लिए विशेष स्प्रे अभियान चलवाया। बरसात के मौसम में मच्छरों की संख्या अत्यधिक बढ़ जाने और मच्छरजनित रोग फैलने की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया। स्प्रे करवाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय कंसल ने बताया कि बरसात या उसके बाद मच्छरों की समस्या सबसे अधिक होती है, खासकर बाहरी कॉलोनियों में। इस कारण से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे रोग फैलने का खतरा बढ़ जाता है। नगरपालिका की ओर से करवाए गए इस स्प्रे अभियान से लोगों को काफी राहत मिलेगी और वातावरण भी स्वच्छ रहेगा। उन्होंने कहा अपने वार्ड के विकास कार्यों को लेकर वह लगातार प्रयासरत हैं। बहुत जल्द वार्ड नंबर 1 में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा, जिससे अंधेरे वाली गलियों और रास्तों की समस्या खत्म होगी और लोगों को सुरक्षित माहौल मिलेगा। संजय कंसल ने कहा कि जनहित के कार्यों के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं। यदि उनके वार्ड का कोई भी निवासी किसी समस्या से जूझ रहा है तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वार्ड के विकास और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और आगे भी हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।