Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खेल मंत्री गौरव गौतम ने पलवल में किया अग्रिशमन केंद्र का भूमि पूजन

सेक्टर-2 में बनने वाला अग्रिशमन केंद्र शहर में आगजनी घटनाओं पर काबू पाने में होगा कारगर साबित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रविवार को पलवल में बनने वाले अग्रिशमन केंद्र का नारियल फोडकर भूमि पूजन करते खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम, डीसी डॉ. हरीश वशिष्ठ।-हप्र
Advertisement

हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को पलवल के सेक्टर-2 में बनने वाले अग्रिशमन केंद्र के भूमि पूजन का नारियल तोडकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। भूमि पूजन समारोह में पहुंचने पर खेल मंत्री गौरव गौतम का हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की ओर से शानदार स्वागत किया गया।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि करीब डेढ एकड़ में लगभग पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला अग्रिशमन केंद्र स्वभाविक रूप से आगजनी से संबंधित घटना होने पर उसे तुरंत प्रभाव से काबू पाने के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पलवल के विकास के लिए विकास कार्य तीव्र गति से कराए जा रहे हैं। जो वादे किए थे वो लगातार पूरे करवाए जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में बिना भेदभाव के समान रूप से विकास हो रहा है।

पलवल को स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और अन्य सभी जरूरी सुविधाओं के लिए विकसित किया जा रहा है। पलवल के विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। आने वाले समय में पलवल देश के विकसित और स्वच्छ शहरों में सबसे अग्रणी भूमिका में खड़ा नजर आएगा।

इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता मनोज सैनी, स्टेट ऑफिसर विकास ढांडा, फायर स्टेशन अधिकारी लेखराम, एएफएसओ नवीनपाल, वरिष्ठ बीजेपी नेता इंद्रपाल शर्मा, वीरपाल दीक्षित, पार्षद भक्ति शर्मा सहित भारी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।

Advertisement
×