मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेल मंत्री गौरव गौतम ने शिवाजी स्टेडियम में किया औचक निरीक्षण

मिशन ओलंपिक- 2036 में हरियाणा से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हों और प्रदेश के सभी स्टेडियम में मूलभूत सुविधाओं की कमी न हो, इसी को लेकर मंत्री गौरव गौतम लगातार स्टेडियमों का निरीक्षण कर रहे हैं और खेल अधिकारियों...
पानीपत के शिवाजी स्टेडियम का निरीक्षण करते खेलमंत्री गौरव गौतम।  -वाप्र
Advertisement
मिशन ओलंपिक- 2036 में हरियाणा से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हों और प्रदेश के सभी स्टेडियम में मूलभूत सुविधाओं की कमी न हो, इसी को लेकर मंत्री गौरव गौतम लगातार स्टेडियमों का निरीक्षण कर रहे हैं और खेल अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। बुधवार को खेल मंत्री गौरव गौतम ने पानीपत के माॅडल टाउन स्थित शिवाजी स्टेडियम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाओं से किसी भी तरह से वंचित न रखा जाए।
खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि हरियाणा की मेडल लाने में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो। निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री ने स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों से भी कोच में सुविधाओं को लेकर भी जानकारी ली। मंत्री ने कमियों को देख, खेल अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी सूरत में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में कुछ छोटी-मोटी कमियां पाई गईं हैं, जिनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की खेलो इंडिया जैसी योजनाओं के माध्यम से हर संभव सहयोग मिलेगा। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नायब सैनी के नेतृत्व में आज देश और प्रदेश में खेलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। हरियाणा के होनहार खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देना हमारा दायित्व है।

 

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news