खेलों से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है : नवरीत सिंह
मीर बाबा पीर की मजार लखमड़ी में आयोजित होने वाला दो दिवसीय वार्षिक मेले में दंगल का शुभारंभ संगरुर पंजाब के एसएसपी नवरीत सिंह विर्क ने पहलवानों का हाथ मिला कर किया। उन्होंने अपने पैतृक गांव लखमड़ी में गांव के पूर्वजों की याद में आयोजित इस मेले में आयोजित दंगल में अनेक पहलवानों ने अपने दमखम दिखाए। यह मेला सामाजिक एकता की मिशाल दिखा जहां पर अलग-अलग समुदायों और क्षेत्रों के लोगों ने मेले में एक साथ दंगल, महिला कबड्डी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया जिससे लोगों में आपसी समझ और सौहार्द भी बढ़ा। मेले में आयोजित महिला कबड़ी व पुरुषों की कुश्तियों से धार्मिक व सामाजिक परंपराओं के अलावा खेलों को बढ़ावा मिला है।
एसएसपी नवरीत सिंह विर्क ने कहा कि मेले और खेल सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में मदद करते हैं जिससे युवा वर्ग के ज्ञान में वृद्धि होती है। खेलों में भाग लेने से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। उन्होंने कहा कि खेल आयोजन नए खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करते हैं, जिससे नए खिलाड़ी उभरकर सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि मेलों का आयोजन पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आकर्षित करते हैं, जिससे व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। खेल आयोजन मेलों में आने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मनोरंजन का साधन होते हैं जिससे मेलों की लोकप्रियता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने का मौका मिलता है, साथ ही स्थानीय खेलों और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर विक्की पहलवान, आशीष पहलवान, मयंक पहलवान, श्याम सुन्दर पहलवान, राकेश कैन्थल, रवि कल्याणा के अलावा अनेक पहलवानों ने कुश्ती में जौहर दिखाए। इस अवसर पर शमसेर जीत सिंह विर्क, गुरदीप सिंह विर्क मंगोली, जितेन्द्र गिल लाडवा, गगनदीप सिंह विर्क, सरपंच सतपाल सिंह, जसविंदर प्रधान सिंह ढिल्लो, जितेंद्र जिन्दल, सुरेंद्र सिंह, बलजिन्द्र चहल, शिवकुमार सैनी, बलिहार सिंह विर्क, डॉ. अमित गैरी विर्क, नवजीत सिंह, ताज विर्क, बलराज सिंह, डॉ. शाहबाज सिंह, जोधवीर सिंह विर्क, सुरजीत सिंह सैनी व गुरदयाल सैनी, सुरजीत कश्यप, जगदीश पाल के अलावा अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।