एमडीएन ग्लोबल स्कूल में मनाया मनाया खेल महोत्सव
एमडीएन ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव ‘जोश-अनंत 2025’ का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और भव्यता के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के बैंड दल द्वारा सारे जहां से अच्छा... की धुन पर मुख्य अतिथि डॉ. विनोद कुमार निदेशक, निधि कंसल चेयरपर्सन व गौरव गर्ग प्रबंधक के स्वागत के साथ हुआ। अतिथियों का अभिनंदन तिलक एवं बैज पहनाकर किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके उपरांत राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का आयोजन हुआ। विद्यालय के चारों हाउस स्वामी दयानंद हाउस, स्वामी श्रद्धानंद हाउस, रानी लक्ष्मीबाई हाउस तथा एपीजे हाउस ने मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया। छात्रों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। मशाल प्रज्ज्वलन एवं खेल भावना की शपथ समारोह संपन्न हुआ। प्रतिभागियों ने ईमानदारी, अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने की शपथ ली।
डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़, हर्डल रेस, कप ऑन हेड रेस, थ्री लैग दौड़, सैक रेस, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद तथा रस्साकशी जैसे खेल शामिल थे। विजेता विद्यार्थियों को पदक, प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी डॉ. विनोद कुमार एवं निधि कंसल द्वारा प्रदान किए गए।
इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ ओवरऑल ट्रॉफी संयुक्त रूप से स्वामी दयानंद हाउस व स्वामी श्रद्धानंद हाउस ने अपने नाम की। रनर-अप ट्रॉफी रानी लक्ष्मीबाई हाउस के नाम रही। विद्यालय के प्रबंधक गौरव गर्ग तथा प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने कहा कि जोश-अनंत का अर्थ है-अनंत ऊर्जा, अनंत उत्साह और निरंतर आगे बढऩे की भावना।
