डीएवी स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
रादौर के डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रही दो दिवसीय नर्सरी विंग खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमन कुमार शर्मा व कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके उत्साह की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पूरे जोश और उल्लास के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
रिंग ग्रेस पिरामिड रेस बॉल बैलेंसिंग रेस, रिंग बैलेंसिंग रेस, मैट्रेस कार्डबोर्ड रेस, रेस विद प्रॉप्स, मंकी रेस जैसी मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गई। सभी विजेता छात्रों को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रमन कुमार शर्मा ने इस आयोजन की सफलता पर खेल कूद विभाग व जूनियर विंग के अध्यापक वर्ग को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन व खेल भावना को प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
