कलायत आईटीआई में जर्मन अप्रेंटिसशिप के लिए विशेष वर्कशाप
जिंदल फाउंडेशन व मैजिक बिलियन कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में कलायत की आईटीआई में जर्मन अप्रेंटिसशिप के लिए विशेष अस्सेस्मेंट वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप में करीब 200 छात्रों ने पंजीकरण करवाया जिसमें से 31 छात्रों का आगे की प्रक्रिया के लिए चयन हुआ। वर्कशाप की शुरूआत करते हुए मैजिक बिलियन कंपनी की टीम में आवेदक छात्रों का पंजीकरण किया। मैजिक बिलियन कंपनी की टीम द्वारा आवेदक छात्रों से भाषा व सामान्य ज्ञान से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे गए। करीब चार घंटे तक चली कार्यशाला में 31 छात्रों का आगामी प्रक्रिया के लिए चयन किया गया। नवीन जिंदल फाउंडेशन के स्किल डेवलपमेंट एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट कर्नल अरुण चंदेल ने कहा कि नवीन जिंदल फाउंडेशन का उद्देश्य क्षेत्रीय युवाओं को ग्लोबल अवसरों से जोडऩा है। उन्हें इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग दिलाकर रोजगार हेतू सक्षम बनाना है। उन्होंने बताया कि जिन पात्रों का चयन होगा उन्हें तीन साल की अप्रेंटिसशिप के बाद जर्मन की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी के अवसर भी उपलब्ध होंगे। नवीन जिंदल फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट मनीष मिश्रा ने सभा में मौजूद आवेदक छात्रों से कहा कि यह कार्र्यशाला नवीन जिंदल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित व समर्थित है। सांसद नवीन जिंदल ने नैतिक मार्ग से युवाओं को विदेश में किस्मत बनाने के लिए स्वर्णिम अवसर प्रदान करने का अभियान चलाया है जिसके लिए आज कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी का मिशन भारतीय युवाओं को वैध, पारदर्शी और जीवन बदलने वाले अंतरराष्ट्रीय अवसर प्रदान करना है।