मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोहिंग्या व बांग्लादेशियों का पता लगाने के लिए चलाया स्पेशल सर्च अभियान

रेवाड़ी में पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र में अलग अलग टीम गठित करके अनाधिकृत रूप से रहने वाले रोहिंग्या व बंगलादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए एक विशेष सर्च अभियान चलाया। जिसके तहत जिला पुलिस द्वारा नरेंद्र ईंट भट्टा गांव...
रेवाड़ी में बृहस्पतिवार को बाहरी लोगी के कागजातों की जांच करते पुलिस अधिकारी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी में पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र में अलग अलग टीम गठित करके अनाधिकृत रूप से रहने वाले रोहिंग्या व बंगलादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए एक विशेष सर्च अभियान चलाया। जिसके तहत जिला पुलिस द्वारा नरेंद्र ईंट भट्टा गांव बालियर खुर्द, अजीत भट्टा गांव गोकलगढ़, चमन भट्टा गांव बूढ़पुर, अजय भट्टा गांव बूढ़पुर, बीएस भट्टा गांव लूला अहीर, ब्रिक्स उद्योग भट्टा गांव झाड़ौदा, शिवा भट्टा गांव नेहरूगढ़ गामडी, फ्रेंड्स भट्टा गांव नाहड़, सूरजभान भट्टा गांव गुरावड़ा, जगबीर भट्टा गांव रतनथल, एमआरएफ भट्टा गांव गुरावड़ा सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर झुग्गी–झोपड़ियों, पोल्ट्री फार्म व अन्य संदिग्ध स्थानों पर विशेष सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने वहा पर रह रहे बाहरी श्रमिकों की भी जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि अनाधिकृत रूप से किसी को भी रहने की छूट नहीं है। जिला पुलिस द्वारा बाहरी लोगों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अप्रवासी रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करके उनको वापिस भेजने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
बांगलादेशीरोहिंग्यारोहिंग्या व बांग्लादेशी