मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस का विशेष शिविर आयोजित

राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना था। शिविर का शुभारम्भ कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने प्रेरक उद्बोधन...
मुस्तफाबाद राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस शिविर में लोगों को जागरूक करते विद्यार्थी। -निस
Advertisement

राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना था। शिविर का शुभारम्भ कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने प्रेरक उद्बोधन के साथ किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. स्वाति ने दिनभर की गतिविधियों की जानकारी दी और स्वयंसेवकों को दस-दस विद्यार्थियों के दस समूहों में बांटकर सर्वे फॉर्म प्रदान किए। स्वयंसेवकों ने आसपास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वच्छता, स्वास्थ्य, नशा-मुक्ति, डिजिटल साक्षरता और सरकारी योजनाओं से संबंधित सर्वेक्षण किया तथा लोगों को जागरूक भी किया। सर्वे में पाया गया कि 17% परिवारों के मुखिया अशिक्षित हैं, 32% सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट, 41% परिवार नियमित स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, जबकि 96% नशा-मुक्ति के प्रति जागरूक हैं और 99% के पास मतदाता पहचान पत्र हैं।

Advertisement
Advertisement
Show comments