मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पी.एम. श्री विद्यालय कलावड़ में विशेष व्याख्यान

कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जरनैल सिंह के दिशा-निर्देशानुसार पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलावड़ की एनसीसी यूनिट द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर विशेष व्याख्यान एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संविधान की समझ,...
मुस्तफाबाद स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलावड़ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते बच्चे। -निस
Advertisement

कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जरनैल सिंह के दिशा-निर्देशानुसार पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलावड़ की एनसीसी यूनिट द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर विशेष व्याख्यान एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संविधान की समझ, मूलभूत अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन के साथ हुई, जिसमें एनसीसी कैडेट्स और अन्य विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके पश्चात संविधान पर आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। वक्ताओं ने भारतीय संविधान की विशेषताओं, निर्माण प्रक्रिया और लोकतांत्रिक ढांचे में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। एनसीसी इंचार्ज कौशल कुमार ने विद्यार्थियों को राष्ट्रहित में संविधान की भावना को समझने और उसे व्यवहार में लागू करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में सतनाम सिंह, हरजीत सिंह, रवींद्र सिंह, राजेश कुमार, कमल कुमार, सविता रानी, डॉ. सीनू गर्ग सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments