ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

खाटू श्याम जाने के लिये आज से होंगी स्पेशल बसें शुरू

Special buses To Khatu Shayam will start from today
Advertisement
नारनौल, 7 मार्च (हप्र) _क्षेत्र में खाटू श्याम के मेले को लेकर उत्साह है। सुबह से रात तक हरियाणा व दिल्ली के हजारों भक्त नारनौल होकर गुजर रहे हैं। जिसके कारण पूरा वातावरण श्याम मय बना हुआ है। वहीं खाटू में लगने वाले मेले के लिए रोडवेज ने भी आज से स्पेशल बसें शुरू कर दी हैं। जिसके चलते यहां से बाबा श्याम के जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा।राजस्थान के सीकर जिला के खाटू में वार्षिक फाल्गुनी मेला लगता है। इस बार यह मेला 8 मार्च से 10 मार्च तक लगेगा। जिसको लेकर यहां के लोगों में भी काफी उत्साह है। हरियाणा के रेवाड़ी, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, गुरुग्राम व फरीदाबाद के अलावा दिल्ली के भी श्याम भगत नारनौल होकर बाबा श्याम के दरबार में पहुंचते हैं।

आज से खाटू श्याम मेले के लिए स्पेशल बस:

रोडवेज की तरफ से शुक्रवार से स्पेशल बसों का संचालन किया जा रहा है। सुबह साढ़े 8 बजे पहली नियमित बस को रवाना करने के बाद साढ़े 9 बजे से स्पेशल बसों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा और शाम साढ़े 7 बजे तक बसें खाटूधाम को जाएंगी।

Advertisement

रोडवेज के सीआई ब्रह्म प्रकाश ने कहा कि मेला में आने और जाने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए शुक्रवार से बसों का संचालन प्रारंभ हो गया। उन्होंने बताया कि पहली नियमित बस साढ़े 8 बजे रवाना हो जाएगी और उसके बाद अगली बस रेवाड़ी डिपो की 9 बजे रवाना हो जाएगी।

तत्पश्चात साढ़े 9 बजे से हर आधा घंटे बाद स्पेशल बसों का संचालन होगा, जो कि शाम साढ़े 7 बजे तक बसें उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि निजामपुर, पाटन, नीमकाथाना, खंडेला, पलसाना होते हुए खाटूधाम पहुंचेगी। एक तरफा किराया 140 रुपये तय किया गया है।

Advertisement
Tags :
ROHTAKखाटू श्यामखाटू श्याम दर्शनगुरुग्रामझज्जरपानीपतरेवाड़ीरोहतकसोनीपतहरियाणा