विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ
सेवा पखवाड़े में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बृहस्पतिवार को घरौंडा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की और...
Advertisement
सेवा पखवाड़े में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बृहस्पतिवार को घरौंडा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की और सीएचसी परिसर में पौधारोपण किया।
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने इस मौके पर कुछ टीबी मरीजों से बातचीत करते हुए उन्हें नियमित रूप से दवाई और अच्छा आहार लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो उन्हें बताना। विधानसभा अध्यक्ष ने सांकेतिक रूप से तीन मरीजों को पोषण किट वितरित की। आज 15 मरीजों को ये किट बांटी गई, इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। इस मौके पर कुछ स्टाफ नर्सों ने वर्कलोड अधिक होने के बारे में स्पीकर को अवगत कराया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सीएमओ को इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
Advertisement
इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, पूर्व चेयरमैन निर्मल बैरागी एसएसओ मुनेष गाेयल, एचएमओ डाॅ. विनोद गुप्ता, दंत चिकित्सक डाॅ. प्रदीप, मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी आदि मौजूद रहे।
Advertisement