मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने पानीपत में किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने पानीपत में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली। अपने वक्तव्य में उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की गिनवाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयुष्मान भारत-चिरायु योजना में लगभग 22...
पानीपत शिवाजी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते स्पीकर हरविंद्र कल्याण। -वाप्र
Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने पानीपत में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली। अपने वक्तव्य में उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की गिनवाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयुष्मान भारत-चिरायु योजना में लगभग 22 लाख लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। किडनी के रोग से पीडि़त रोगियों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना’ के तहत खुदरा विक्रेताओं और दुकानदारों के लिए न्यूनतम मासिक पेंशन सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए सरकार ने पीएम ई-बस सेवा परियोजना के तहत हरियाणा के 7 शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, पानीपत, करनाल और यमुनानगर के लिए 450 बसें स्वीकृत की हैं। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने गैलेंटरी अवार्डी को सम्मानित भी किया। समालखा उपमंडल में स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय विधायक मनमोहन भड़ाना ने नई अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। इसी कड़ी में इसराना उपमंडल में एसडीएम नवदीप सिंह ने ध्वजारोहण किया। बेहतरीन प्रस्तुति देने वालों में गुरु रामदास स्कूल भांगड़ा में प्रथम स्थान पर आने पर, जीडी गोयंका स्कूल को राष्ट्रभक्ति में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन को हरियाणवी डांस में तीसरे स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। 15 अगस्त पर पुलिस की टुकडिय़ों द्वारा किए गए मार्च पास्ट में महिला पुलिस पानीपत की टुकड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Advertisement
Advertisement