जीटी रोड पर फूंका सपा सांसद, अखिलेश यादव का पुतला
पानीपत (हप्र)
महाराणा प्रताप क्षत्रिय सभा पानीपत के तत्वावधान में राजपूत समाज व सर्व समाज के लोग रविवार को सेक्टर-6 संत नगर स्थित राजपूत धर्मशाला में एकत्रित हुए और उसके बाद जीटी रोड पर पहुंचकर सपा सांसद रामजीलाल सुमन व अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया। सभा के प्रधान सुरेश राणा व वरिष्ठ उप प्रधान सतपाल राणा ने कहा है कि वीर शिरोमणि महाराणा संग्राम सिंह सांगा ने हिंदू धर्म एवं देश की रक्षा के लिए बहुत सी लड़ाइयां लड़ी और उनमें जीत हासिल की। महाराणा संग्राम सिंह सांगा एक वीर योद्धा थे। उन्होंने मुगल आक्रांताओं के आगे कभी भी हार नहीं मानी और उन्होंने हुमायूं व बाबर को भी युद्ध में पराजित किया। वे समाज के हित में युद्ध लड़ते रहे और कभी भी देश को मुगल आक्रांताओं के अधीन नहीं होने दिया। ऐसे वीर योद्धा का अपमान करके सपा सांसद ने राजपूत समाज का ही नहीं पूरे राष्ट्र का अपमान किया है। सभा के महासचिव यशपाल राणा ने कहा है कि सपा सांसद को इतिहास का ज्ञान नहीं है। इस अवसर पर वीरेंद्र राणा, अमित शर्मा, सुभाष कबीरपंथी, सुधीर राणा, कुशल पाल राणा, राम राणा, जसबीर राणा, महेंद्र राणा, ओमकार, जसवंत, गजेंद्र, गजेंद्र शेखावत व कुलदीप एडवोकेट आदि मौजूद रहे।