ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एसपी गंगा राम पूनिया ने संभाला कार्यभार

करनाल (हप्र) एसपी गंगाराम पुनिया ने सोमवार को अधीक्षक करनाल का पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि जिला करनाल के सभी थाना व चौकियों में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निर्धारित समय में व कानून के...
Advertisement

करनाल (हप्र)

एसपी गंगाराम पुनिया ने सोमवार को अधीक्षक करनाल का पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि जिला करनाल के सभी थाना व चौकियों में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निर्धारित समय में व कानून के दायरे में रहते हुए प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला करनाल में कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ मुख्य कार्य महिला विरुद्ध अपराधों के मामलों में त्वरित व उचित कार्रवाई, नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई, लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निपटारा करना व जिला के मुख्य स्थानों पर पुलिस की दृश्यता बढ़ाना होगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूर्व में घटित अपराधों व लंबित मामलों की समीक्षा कर उनका तीव्रता से निपटारा किया जाएगा। नशा करने वाले व्यक्तियों के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जागरूक कर खेलों व अन्य माध्यमों से समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement