सोनिका ढुल ने 100 मीटर बाधा दौड़ में जीता स्वर्ण पदक
इससे पहले भी खिलाड़ी सोनिका ढुल राज्य स्तर पर 16 पदक प्राप्त कर चुकी है। उन्होंने बताया कि गांव खावा की खिलाड़ी सोनिका ढुल कई बार गांव का नाम रोशन कर चुकी है। एक बार फिर सोनिका ढुल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जता दिया है कि उसमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।
सोनिका के पिता सतबीर सिंह ढुल पेशे से किसान हैं और खेती से ही उन्होंने अपने बच्चों का पालन पोषण किया है। सोनिका की माता ललिता देवी एक गृहिणी है। ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर सोनिका ने जो मुकाम हासिल किया है वह काबिले तारीफ है। सोनिका इससे पहले 16 पदक प्राप्त कर चुकी है तथा अब गुरुग्राम में आयोजित हरियाणा स्टेट गेम्स में सोनिका ने 17वां पदक प्राप्त किया है।
सोनिका की इस उपलब्धि पर गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एवं ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा ने बधाई देते हुए सोनिका ढुल के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं सोनिका के स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर परिजनों तथा गांव में खुशी का माहौल है।
नवीन गोयल के नेतृत्व में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा
