मां की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार, रिमांड पर लिया
समालखा, 28 जून (निस) गांव पावटी में घरेलू झगड़े में मां के सिर पर ईट मारकर हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना समालखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी...
Advertisement
समालखा, 28 जून (निस)
गांव पावटी में घरेलू झगड़े में मां के सिर पर ईट मारकर हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना समालखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मां बिरमला से पैसे उधार लेकर साथ लगते प्लाॅट में नया मकान बनाया था। मां ने उसको कहीं से ब्याज पर लाकर पैसे दिए थे। वह अब पैसे नहीं लौटा पा रहा था जिस कारण मां व भाइयों के साथ उसकी कहासुनी होने लगी थी। 26 जून की शाम मां के साथ पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। पिता रामबीर व भाई विकास मां का साथ देने लगे। इसी बीच एक ईंट सीधी मां के सिर पर लगी और वह जमीन पर गिर गई। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को आरोपी कपिल को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
Advertisement
Advertisement
×