जगाधरी, 19 जून (हप्र)
सोम नदी के पानी का बहाव बूडिया इलाके के गांव मेहर माजरा के रकबे में भूमि कटाव कर रहा है। इससे परेशान किसानों का कहना है कि बरसात का सीजन शुरू होने पर हालात और विकट हो जाएंगे। कटाव से फसल लगातार खराब हो रही है।
मेहर माजरा के किसान विशाल चौधरी, अजमेर सिंह, जगमाल सिंह, रविन्द्र कुमार, देवेंद्र ने बताया कि वो लगातार 6 महीने से नहरी विभाग को इस बारे में बताते आ रहे हैं। विभाग कुछ नहीं कर रहा है। 6 महीने पहले उन्होंने सिंचाई विभाग को जब यहां बोल्डर लगाने को कहा था तब अफसर बजट ना होने की बात कह रहे थे।
उन्होंने आश्वासन दिया था कि भूमि कटाव ना हो इसके लिए मई महीने तक गट्टे और तारबाड़ कर दी जाएगी। किसानों का आरोप है कि अब सिंचाई विभाग के अफसर उससे भी आनाकानी कर रहे हैं। पहले पानी ने ही कटाव शुरू कर दिया है अगर सिंचाई विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं देगा तो भूमि कटाव पिछले साल की तरह इस बार और अधिक होगा।
किसानों ने प्रशासन से इस बारे ठोस कदम उठाए जाने की गुहार लगाई है। वहीं नहरी विभाग के एक्सईएन विनोद कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में है। इसे लेकर उचित कदम उठाए जा रहे हैं।