डीएवी पब्लिक स्कूल में एकल एवं समूह नृत्य का आयोजन
डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल नरवाना में आज शनिवार को विद्यालय के प्रांगण में कक्षा छठी से आठवीं कक्षा के लगभग 40 बच्चों ने एकल नृत्य और समूह नृत्य में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्राचार्य गजेन्द्र कुमार शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक की भूमिका निभाने वाले हिमांशु गोयल और संदीप साहिल का फूलों की मालाओं से स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से अश्विका ने और आठवीं से कनिका ने प्रथम स्थान, छठी से अवनी, आठवीं से तमन्ना ने दूसरा स्थान, कक्षा छठी से इशिका व कक्षा सातवीं से नव्या ने तीसरा स्थान तथा कक्षा छठी से यशिका ने चौथा स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्राचार्य गजेन्द्र कुमार शर्मा ने कार्यक्रम संयोजिका मोनिका हांडा, मंच संचालिका हेमा शर्मा तथा प्रतिभागी एवं विजेता बच्चों की प्रशंसा की और कार्यक्रम के समापन पर अतिथि रूप में आये अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।