‘सैनिक देश की रक्षा की मजबूत दीवार, उनका योगदान शब्दों से परे’
एमडीएन ग्लोबल स्कूल में रक्षाबंधन पर एक रक्षा सूत्र सैनिकों के नाम कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक व माध्यमिक विंग के विद्यार्थियों द्वारा एनएसएस इकाई के सहयोग से किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से रंग-बिरंगी, सुंदर राखियां तैयार कर उन्हें देश के वीर सैनिकों को समर्पित किया जो सीमाओं पर हमारी रक्षा हेतु दिन-रात तत्पर रहते हैं। इन राखियों में बच्चों के प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता की भावना झलक रही थी। कार्यक्रम की प्रेरणा और आशीर्वाद स्कूल के निदेशक डॉ. विनोद कुमार एवं चेयरपर्सन निधि कंसल से प्राप्त हुआ। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां न केवल विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को जागृत करती हैं बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देती हैं।
प्रबंधक गौरव गर्ग व प्रधानाचार्य डॉ संत कौशिक ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सैनिक हमारे देश की रक्षा की मजबूत दीवार हैं, उनका योगदान शब्दों से परे है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनके त्याग और सेवा के प्रति आदर भाव रखें और हर अवसर पर उन्हें याद करें।