मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जंगली जानवरों से फसलों को बचाने में कारगर सोलर फेंसिंग

बिजेंद्र सिंह/हप्र पानीपत, 2 अप्रैल बागवानी विभाग किसानों को अनुदान देकर फलों की खेती को बढावा दे रहा है। पानीपत जिले में फलों के बाग में लगे महंगे पौधों को नील गाय और अन्य जंगली जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाने से...
पानीपत के गांव मोहाली में किसान सुभाष मलिक द्वारा लगाई गई सोलर फेंसिंग का निरीक्षण करते डीएचओ डाॅ. शार्दूल शंकर। -हप्र
Advertisement

बिजेंद्र सिंह/हप्र

पानीपत, 2 अप्रैल

Advertisement

बागवानी विभाग किसानों को अनुदान देकर फलों की खेती को बढावा दे रहा है। पानीपत जिले में फलों के बाग में लगे महंगे पौधों को नील गाय और अन्य जंगली जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाने से फलों की खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है। हालांकि जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए कुछ किसानों ने कंटीले तार और झटका मशीन लगाई है। झटका मशीन में खेत के चारों तरफ तार लगाये जाते हैं और उसमें रात को करंट छोड़ दिया जाता है। इसमें जंगली जानवर को करंट लगने से उसकी मौत होने का खतरा बना रहता है और किसी व्यक्ति को भी करंट लग सकता है। कंटीले तार लगाने से जंगली जानवर घायल हो जाते है। ये दोनो ही तरीके सरकार एवं लोगों की नजर में गलत माने जाते है। पानीपत में किसानों ने सैकडों एकड में बाग लगाये हुए है पर जंगली जानवरों से बाग की सुरक्षा करना किसानों के लिये एक चुनौती बना हुआ है। हालांकि बागवानी विभाग बागों की जंगली जानवरों से सुरक्षा प्रदान करने को लेकर सोलर फेंसिंग सिस्टम लेकर आया है। विभाग ने सोलर फेंसिंग यूनिट लगाने पर 50 प्रतिशत अनुदान शुरू किया है। जिले में उग्राखेडी के किसान सुभाष मलिक ने गांव मोहाली के चार एकड़ के निम्बू के बाग में जिले में पहली सोलर फेंसिंग यूनिट लगाई है। पानीपत जिले सहित आसपास के कई जिलों के प्रगतिशील किसान भी सुभाष मलिक के खेत में सोलर फेंसिंग को देखने आ रहे है।

 

Advertisement