Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वंचित बच्चों की मदद को आगे आए समाज : हरविंद्र कल्याण

करनाल, 5 जनवरी (हप्र) विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को जीवन मे पढ़ने और आगे बढ़ने का अधिकार है। समाज मे कुछ बच्चे किसी कारणवश अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। सरकारें अपने स्तर पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण। -हप्र
Advertisement

करनाल, 5 जनवरी (हप्र)

विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को जीवन मे पढ़ने और आगे बढ़ने का अधिकार है। समाज मे कुछ बच्चे किसी कारणवश अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। सरकारें अपने स्तर पर ऐसे बच्चों का सहयोग करती है, लेकिन समाज का भी दायित्व बनता है कि ऐसे बच्चों की मदद के लिए आगे आएं। विधानसभा अध्यक्ष रविवार को स्थानीय फूसगढ़ रोड पर स्थित एमडीडी बाल भवन मे संस्थान के 25वें स्थापना वर्ष पर आयोजित सिल्वर जुबली कार्यक्रम मे बतौर मुख्यतिथि बोल रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की और बाल भवन की संचालक समिति व बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। कुछ सामाजिक संस्थाए सच्चाई व सेवा के संकल्प के साथ विपरीत परिस्थितियों और संसाधनों के आभाव मे भी सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ा रही है। सेवा के ऐसे संकल्प को समाज का सहयोग भी अवश्य मिलता है। एमडीडी बाल भवन की पूरी टीम भी पिछले 25 वर्षों से इसी संकल्प के साथ बच्चों के हित को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है।

कार्यक्रम में संस्थान के बच्चों ने धार्मिक व देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी और अतिथियों का स्वागत गीत से किया। इस मौके पर निदेशक पीआर नाथ, सुषमा नाथ, श्रवण एवं वाणी निष्कतजन कल्याण समिति हरियाणा की चेयरपर्सन मेघा भंडारी, रजनीश चौधरी सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी तथा बच्चे उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भी अंत्योदय की भावना के साथ समाज के वंचित वर्ग को ऊपर उठाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संस्था को सरकार की ओर से भरपूर सहयोग देने की भी बात कही। उन्होंने आह्वान किया कि समाज के साधन सम्पन्न लोग इस प्रकार के सामाजिक कार्य करने वाले संस्थानों का सहयोग करने के लिए आगे आए ताकि समाज का वंचित वर्ग जीवन मे आगे बढ़ सके। आयोजक समिति द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

फोटो

Advertisement
×