मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तरुण भंडारी से मिले सोशल वर्कर

बरवाला (निस) खंड बरवाला के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी को पीएचसी बरवाला बतौड़ को अपग्रेड करके 50 बेड का अस्पताल बनवाने, बरवाला को उपमंडल का दर्जा दिलवाने, बरवाला अनाजमंडी से लेकर मौली पुलिस चौंकी तक...
खंड बरवाला के सामाजिक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी को मांग पत्र सौंपते हुए। -निस
Advertisement

बरवाला (निस)

खंड बरवाला के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी को पीएचसी बरवाला बतौड़ को अपग्रेड करके 50 बेड का अस्पताल बनवाने, बरवाला को उपमंडल का दर्जा दिलवाने, बरवाला अनाजमंडी से लेकर मौली पुलिस चौंकी तक मुख्य सड़क की रिपेयर करवाने, सीबीएससी स्कूल में गरीब बच्चों की स्कूल फीस माफ करवाने की मांगे रखी। सलाहकार तरुण भंडारी ने मांगों को शीघ्र मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व सरपंच लक्ष्मण दास बतौड़, पूर्व जिला परिषद बल सिंह राणा, पूर्व सरपंच नथु राणा खटौली, समाजसेवी गोपाल राणा खटौली, हेम सिंह राणा, राम पाल राणा, सरपंच अमन आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments