मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बेसहारा गौवंश का सहारा बने समाजसेवी जगपाल जौरासी

समाजसेवी जगपाल जौरासी ने शहर की सड़कों पर दुर्घटनाग्रस्त गौवंश के उपचार के लिए संचालित चिकित्सालय में एक विशाल शैड के साथ साथ एक्सरे रूम व मैडिकल स्टोर का निर्माण करवाकर प्रबंधक समिति को समर्पित किया है। इतना ही नहीं...
समालखा के बेसहारा गौवंश चिकित्सालय मे गौ सेवा करते समाज सेवी जगपाल जौरासी व अन्य। -निस
Advertisement

समाजसेवी जगपाल जौरासी ने शहर की सड़कों पर दुर्घटनाग्रस्त गौवंश के उपचार के लिए संचालित चिकित्सालय में एक विशाल शैड के साथ साथ एक्सरे रूम व मैडिकल स्टोर का निर्माण करवाकर प्रबंधक समिति को समर्पित किया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने खर्चे पर चिकित्सालय में 24 घंटे सेवाएं देने वाले एक पशु चिकित्सक की व्यवस्था भी की है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर बेसहारा गौवंश उपचार समिति द्वारा चिकित्सालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजसेवी जगपाल जौरासी ने चिकित्सालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम लगाते हुए बताया कि वह यह सेवा कार्य अपनी स्वर्गवासी मां चंद्रो देवी की स्मृति मे करवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में गाय को माता के रूप में सम्मान दिया गया है। गौवंश की सेवा एक पुण्य का कार्य है, गौवंश चिकित्सालय की प्रबंधन समिति ने बेसहारा गोवंश की सेवा करने का अवसर देकर उन्हे कृतार्थ किया है। जगपाल जौरासी ने यह भी कहा कि वह यह सेवा इसलिए भी कर रहे है ताकि और लोग भी इससे प्रेरणा लेकर गौवंश को बचाने के लिए आगे आएं। इसी तरह समालखा नगरपालिका चेयरमैन अशोक कुच्छल ने भी अपने पिता की याद में चिकित्सालय मे गौवंश के लिए एक भूषा गोदाम का निर्माण कर संस्था को समर्पित किया।

Advertisement

इस मौके पर बेसहारा गौवंश उपचार समिति के महासचिव एडवोकेट सुधीर कुमार व गौ सेवक रणधीर फौजी ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से यहा गौ सेवक भारी सुविधाओं के अभाव के बावजूद दुर्घटनाग्रस्त सैकड़ों गौवंश का उपचार कर उनका जीवन बचा चुके हैं, लेकिन अब बेसहारा गौवंश को शहर के जाने माने समाजसेवी जगपाल जौरासी ने सहारा दिया है। उन्होंने जगपाल जौरासी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सालय मे 24 घंटे पशु चिकित्सक की व्यवस्था होने से दुर्घटनाग्रस्त बेसहारा गौवंश का उपचार व जीवन बचाने के लिए वरदान साबित होगी।

कार्यक्रम में बेसहारा गौवंश उपचार समिति के प्रधान मोहित गोयल, सचिव सुधीर कुमार, गौ सेवक रणधीर फौजी, संदीप गाहल्याण, कुलदीप रोहिल्ला, अमित, रमेश आट्टा व शशि पहलवान ने समाजसेवी जगपाल व चेयरमैन अशोक कुच्छल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

Advertisement
Show comments