मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़कों पर उतरे सामाजिक संगठन, किया प्रदर्शन

भिवानी जिले के सिंघानी में शिक्षिका मनीषा हत्याकांड को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दादरी में सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने रोष मार्च निकालते हुए सरकार व पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाये। उन्होंने कहा...
चरखी दादरी में रविवार को मनीषा हत्याकांड के विरोध में रोष मार्च निकालते सामाजिक संगठनों के सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी जिले के सिंघानी में शिक्षिका मनीषा हत्याकांड को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दादरी में सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने रोष मार्च निकालते हुए सरकार व पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि हत्यारोपियों को जल्द पकड़ा जाए और उन्हें फांसी की सजा मिले। मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। किसान नेता जगबीर घसोला व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण फोगाट की अगुवाई में रविवार को अनेक सामाजिक संगठनों के सदस्य दादरी के रोज गार्डन में एकजुट हुए। जहां उन्होंने मनीषा हत्याकांड को निंदनीय बताया और रोष मार्च निकालते हुए परशुराम चौक पहुंचे। उन्होंने सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि समय रहते पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा सकती थी। बेटी को न्याय दिलाने के लिए वे सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यदि शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। शिक्षिका मनीषा के साथ हुआ अन्याय पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है और जब तक दोषियों को पकड़कर फांसी की सजा नहीं मिलती, संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर रिंपी फौगाट, जय भगवान मस्ताना, रणधीर घिकाड़ा, अशोक स्वामी, अजय धवन, रविंद्र फौगाट, नीतू शर्मा, रेणु, काव्या मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments