सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों के लिए मददगार : एसडीएम
जगाधरी/छछरौली, 30 मार्च (हप्र/निस)
अग्रणी समाजसेवी संस्था जीवनदीप संस्थान व लायंस क्लब यमुनानगर-जगाधरी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छछरौली में रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, जिला फायर अधिकारी पंकज पाराशर व श्रीमती भानू बतरा सदस्य जिला परिषद ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में ऋषि राज सचिव मार्केट कमेटी छछरौली विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर राकेश अंटवाल क्षेत्रीय चेयरमैन, अनिल गुलाटी, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आकाश बतरा, राज चावला, मुकेश मंगला भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने कहा कि संस्था सराहनीय कार्य कर रही है। इससे दूसरों को भी समाज सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवनदीप संस्थान ने कोरोना काल में भी सराहनीय काम किया। जिला परिषद सदस्य भानू बतरा ने कहा जीवनदीप संस्थान हमेशा जनता की सेवा में खड़ा है पिछले कई वर्षों से समाज भलाई के कार्य कर रहें हैं।
उन्होंने कहा कि संस्थान के डाॅ. अजय मिश्रा व डाॅ. अशोक नि:स्वार्थ भाव से जनता की सेवा में लगे हुए हैं। डीएवी पब्लिक स्कूल यमुनानगर ने बस सेवा की। शिविर में डाॅ. शिवम कुमार, डॉ. ऋचा, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. स्वाति गोयल, डाॅ. निशु सिंगला, डाॅ. निधि अग्रवाल, डाॅ. अमूल्य अग्रवाल, डाॅ. पारस सिंधु, डाॅ. आदित्य गोयल ने मरीजों की जांच की। शिविर मेें 2285 रोगियों की जांच करके नि:शुल्क दवाइयां दी गई। 600 लोगों को नजर के चश्मे वितरित किए। इस मौके पर राजकुमार बंगा, हर्ष साहनी, विजय धीमान, शुभम खजांची, संदीप गोयल, अश्वनी गोयल, चौधरी गुरदयाल सिंह, राजू मंगला, अशोक खेत्रपाल, एडवोकेट अजय शर्मा, गौरव गोयल, लखविंदर संधू, गुलशन, सुरेंद्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।