गांव सूरजगढ़ से स्नेकमैन सतीश ने पकड़ा कोबरा सांप
गांव सूरजगढ़ में रुलदाराम के घर में कोबरा सांप घुसने का मामला सामने आया था। उस परिवार के लोगों के द्वारा स्नेकमैन सतीश फफड़ाना को बुलाया गया। स्नेकमैन सतीश फफड़ाना ने बड़ी मशक्कत के बाद घर के रैंप से कोबरा...
गांव सूरजगढ़ में रुलदाराम के घर में कोबरा सांप घुसने का मामला सामने आया था। उस परिवार के लोगों के द्वारा स्नेकमैन सतीश फफड़ाना को बुलाया गया। स्नेकमैन सतीश फफड़ाना ने बड़ी मशक्कत के बाद घर के रैंप से कोबरा सांप को पकड़ा। स्नेकमैन सतीश फफड़ाना ने बताया कि गांव सूरजगढ़ से उसे फोन आया था और बताया था कि उनके घर में सांप दिखाई देता है, वह, कभी कहीं भी घुस जाता है। स्नेकमैन सतीश फफड़ाना ने बताया कि देर रात गांव सूरजगढ़ से कोबरा सांप को पकड़ा है जो घर के बाहर बने रैंप में पाइप में छिपा हुआ था और रैंप को तोड़कर उसे निकाला गया है। स्नेकमैन सतीश फफड़ाना ने बताया कि आज कल बरसात का मौसम होने के कारण सांप ज्यादा निकलते हैं, इसलिए अपने घरों के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि अपने घर के आस-पास ईंट व अन्य कबाड़ नही होना चाहिए, जिसमें सांप होने के आसार बने रहते है। स्नेकमैन सतीश फफड़ाना ने बाबैन क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि अगर किसी के घर में सांप घुस जाता है और उसे आप देख लेते है तो उस पर पूरी निगाह बनाए रखें और देखे वह कहां पर जा रहा है ताकि उसे पकड़ने में कामयाबी मिल सके। स्नेकमैन सतीश फफड़ाना ने सरकार से अपील की है कि सरकार द्वारा स्नेकमैन की भर्ती कि जानी चाहिए और इसे वन विभाग के साथ जोड़ा चाहिए और सरकार को कौशल योजना के तहत भर्ती करनी चाहिए।