Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तस्करों ने काटी खैर की लकड़ी, विभाग ने कब्जे में ली

फारेस्ट रेंज जगाधरी के अंतर्गत आने वाले दादुपुर बीट पर यमुना नहर की पटरी के किनारे वन माफिया ने खैर के तीन पेड़ काट डाले। शनिवार सुबह खैर तस्कर काटे गए पेड़ों की लकड़ी को वाहन में लोड कर रहे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी के दादुपुर इलाके में तस्करों द्वारा काटी गई खैर की लकड़ी। -हप्र
Advertisement

फारेस्ट रेंज जगाधरी के अंतर्गत आने वाले दादुपुर बीट पर यमुना नहर की पटरी के किनारे वन माफिया ने खैर के तीन पेड़ काट डाले। शनिवार सुबह खैर तस्कर काटे गए पेड़ों की लकड़ी को वाहन में लोड कर रहे थे। इसी दौरान वन विभाग के ब्लाक इंचार्ज योगेश को सूचना मिली। उन्होंने ‌ अपने साथी कर्मचारियों के साथ मौके पर लकड़ी व गाड़ी को काबू कर लिया। बताया जाता है कि खैर तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गए। जानकारी के अनुसार भागने वाले तस्करों में से एक पहचान हो गई है। क्षेत्र में खैर तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि यह वारदात लगभग दिन के समय अंजाम दी गई। यह इलाका पूरी तरह से मैदानी है जहां पर सारा दिन वाहनों का या आम जन का आवागमन रहता है।

सूत्रों के अनुसार दादुपुर से फतेहगढ़ जाने वाली डब्ल्यूजेसी की पटरी के किनारे पर खैर तस्करों ने तीन पेड़ काटे। पकड़ी गई गाड़ी ललहाड़ी कलां क्षेत्र की बताई जा रही है। विभाग कार्रवाई में जुटा है ।

Advertisement

Advertisement
×