कलायत के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एसएमसी का गठन
कलायत, 22 मई (निस)
सरकार के निर्देश पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल मैनेजमेंट समिति (एसएमसी) का गठन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. रामगोपाल शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट समिति का मुख्य कार्य विकास, प्रबंधन और शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए है। इसमें स्कूल विकास योजना तैयार करना, स्कूल अनुदान का उपयोग निगरानी करना, शैक्षणिक गतिविधियों की निगरानी करना, मध्यान्ह भोजन की निगरानी, विद्यालय की प्राप्तियों व व्यय का वार्षिक लेखा तैयार करना और सरकार द्वारा सौंपे गए अन्य कार्य शामिल हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि 12वीं में विद्यालय के 70 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 23 छात्राओं ने मेरिट हासिल की, 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली कुल 29 छात्राएं रहीं। दसवीं में 64 बच्चों ने परीक्षा दी थी, 17 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। 29 छात्राओं ने 75 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। उन्होंने अभिभावकों को आहृवान किया कि वह समय निकालकर स्कूल का दौरा करें और स्कूल की गतिविधियों की जांच करें। मौके पर सुरेंद्र कुमार, बृजपाल राणा, विश्व प्रताप राणा, कपिल देव शास्त्री, सुनील, गुरनाम सिंह, निर्मला व जसविंदर कौर मौजूद रहीं।