एसकेएस का खंड स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन संपन्न
सर्व कर्मचारी संघ (अखिल भारतीय सरकारी कर्मचारी महासंघ) के आह्वान पर नगरपालिका कार्यालय में ब्लॉक का त्रिवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में 60 डेलीगेट, 4 आब्जर्वर व 3 अतिथियों ने हिस्सा लिया। अगामी तीन वर्षों के लिए सर्वसम्मति से ब्लाक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें बलवान मोर को प्रधान, गुरचरण सन्धू सचिव, अमरिक सिंह सह सचिव, केशा राम उपप्रधान, मास्टर संजय शर्मा कोषाध्यक्ष, विरेन्द्र संगठन सचिव, सुरेन्द्र प्रैस सचिव चुने गए। रिटायर्ड कर्मचारी संध के चेयरमैन जितेन्द्र बंसल ने नवनिर्वाचित ब्लाक कमेटी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। त्रिवार्षिक सम्मेलन को रामेश्वर आजाद व खण्ड थानेसर के प्रधान मास्टर दयानंद ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर ईशमा, सुरेंद्र, मुकेश, दीपक, सुखविंद्र, बलराम, देवा सिंह, रमन, पंकज, सुनील, बवराज, कृष्ण, राहुल, प्रदीप, अनील, बलजीत, सतीष, कृष्ण कुमार कुरुक्षेत्र आदि उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रधान बलवान मोर ने समापन अवसर पर बोलते हुए कहा कि कर्मियों के साथ हो रहे अन्याय, शोषण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जॉब सिक्योरिटी एक्ट की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।