एसकेएम निकालेगा ट्रैक्टर मार्च, भाकियू ने गांवों में शुरू किया प्रचार अभियान
देशभर में जिला मुख्यालयों पर 13 अगस्त को रोष स्वरूप निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैलियों को प्रभावी बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने कमर कसते हुए गांव-गांव में किसानों की बैठकों को आयोजित करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा भारत (एसकेएम) के आह्वान पर किसानों की लंबित मांगों को लेकर 13 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर कॉरपोरेट भारत छोड़ो की नारेबाजी करने के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले फूंक कर ट्रैक्टर रैलियां व रोष मार्च निकाला जाएगा। शनिवार सुबह करनाल विकास खंड के गांव शेखुपुरा जांगीर की जाट चौपाल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाकियू नेता महताब कादियान व सुरेंद्र सागवान ने शिरकत की। बैठक का संचालन कार्यालय सचिव राजकुमार नौतना ने किया। बैठक में लख्मी चंद, धन सिंह, किताब सिंह, वाल्मीकि, जगदीश, सोमनाथ वाल्मीकि, जोगिंद्र सागवान, जसमेर, धर्म सिंह, सलामुदीन, जीत सिंह, गुरनाम सिंह सांगवान, प्रेम दाबड़ा, दया सिंह पूर्व सरपंच, राम स्वरूप नंबरदार, वेद प्रकाश, ईशम सिंह मौजूद रहे।