Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वाटर प्रूफ लिफाफे में राखी भेज सकेंगी बहनें

पर्व को ध्यान में रखते हुये डाक विभाग ने इस बार वाटर प्रूफ राखी लिफाफा तैयार किया है। मात्र 10 रुपये में प्रदेश सभी डाकघरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल हरियाणा सर्कल अम्बाला संजय सिंह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला में शनिवार को डाक विभाग द्वारा राखी पर्व के लिए जारी किया गया विशेष वाटर प्रूफ लिफाफा। -हप्र
Advertisement

पर्व को ध्यान में रखते हुये डाक विभाग ने इस बार वाटर प्रूफ राखी लिफाफा तैयार किया है। मात्र 10 रुपये में प्रदेश सभी डाकघरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल हरियाणा सर्कल अम्बाला संजय सिंह ने बताया कि हरियाणा सर्कल ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एक विशेष राखी लिफाफा जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि यह लिफाफा राखी पर्व को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बहनों की भावनाओं को उनके भाइयों तक सुरक्षित, शीघ्र और विश्वसनीय रूप में पहुंचाने का यह एक उत्कृष्ट माध्यम है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस सुविधा का लाभ उठाएं और रक्षाबंधन के इस पावन पर्व को और यादगार बनाएं। उन्होंने कहा कि लिफाफे से संबंधित जानकारी के लिए नजदीकी डाकघर से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस लिफाफे की विशेषता यह है कि यह हल्का है और डाक शुल्क की दृष्टि से किफायती और आसानी से भेजा जा सकता है। यह लिफाफा लंबी दूरी की यात्रा के लिए उपयुक्त है तथा वाटर प्रूफ है। यह लिफाफा टैंपर प्रूफ पैंकिग है और इससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

Advertisement
Advertisement
×