मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जेल में बंद भाइयों को बहनों ने नम आंखों से बांधी राखी

कैथल जेल में मनाया रक्षाबंधन पर्व, प्रशासन ने किये व्यापाक प्रबंधक
कैथल जेल में भाइयों को राखी बांधतीं बहनें।  -हप्र
Advertisement

रक्षाबंधन का त्योहार इस बार जेल की चारदीवारी में भी भावनाओं की गर्माहट लेकर आया। जिला जेल में आज एक भावुक दृश्य देखने को मिला, जब बहनें अपने बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंचीं। लंबे समय बाद एक-दूसरे को देखकर कई बहनें खुद को रोक नहीं सकीं और फूट-फूट कर रो पड़ीं। वहीं भाइयों ने भी भावनाओं में डूबकर राखी बंधवाई और वचन दिया कि अब वे जीवन में नया रास्ता चुनेंगे। जेल प्रशासन ने इस मौके पर विशेष प्रबंध किए थे। राखी बांधने के बाद बंदी भाइयों को मिठाई भी दी गईं। उधर, एसपी जेल की अगुवाई में जेल में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। पुरुष व महिला बन्दियों को उनकी बहनों व भाई से राखी जेल के गेट पर बंधवाई गई। प्रशासन द्वारा ही राखी व तिलक का सामान उपलब्ध करवाया गया। रक्षाबंधन पर एसपी जेल अशोक कुमार ने बताया कि जेल में बंद सभी बंदियों के अंदर अपराधबोध की भावना को कम करने और परिवार की दूरी के कारण मन में पैदा हुई निराशा व तनाव को दूर करने का प्रयास किया गया। मौके पर सुरेन्द्र कुमार उप-अधीक्षक जेल, नरेश कुमार सहायक अधीक्षक जेल, बलजीत सिंह उप-सहायक अधीक्षक जेल भी मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news