जेल में बंद भाइयों को बहनों ने नम आंखों से बांधी राखी
रक्षाबंधन का त्योहार इस बार जेल की चारदीवारी में भी भावनाओं की गर्माहट लेकर आया। जिला जेल में आज एक भावुक दृश्य देखने को मिला, जब बहनें अपने बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंचीं। लंबे समय बाद एक-दूसरे को देखकर कई बहनें खुद को रोक नहीं सकीं और फूट-फूट कर रो पड़ीं। वहीं भाइयों ने भी भावनाओं में डूबकर राखी बंधवाई और वचन दिया कि अब वे जीवन में नया रास्ता चुनेंगे। जेल प्रशासन ने इस मौके पर विशेष प्रबंध किए थे। राखी बांधने के बाद बंदी भाइयों को मिठाई भी दी गईं। उधर, एसपी जेल की अगुवाई में जेल में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। पुरुष व महिला बन्दियों को उनकी बहनों व भाई से राखी जेल के गेट पर बंधवाई गई। प्रशासन द्वारा ही राखी व तिलक का सामान उपलब्ध करवाया गया। रक्षाबंधन पर एसपी जेल अशोक कुमार ने बताया कि जेल में बंद सभी बंदियों के अंदर अपराधबोध की भावना को कम करने और परिवार की दूरी के कारण मन में पैदा हुई निराशा व तनाव को दूर करने का प्रयास किया गया। मौके पर सुरेन्द्र कुमार उप-अधीक्षक जेल, नरेश कुमार सहायक अधीक्षक जेल, बलजीत सिंह उप-सहायक अधीक्षक जेल भी मौजूद रहे।