Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोटे से ताबड़तोड़ वारकर बहन की हत्या, छोटा भाई गिरफ्तार

फतेहाबाद के पॉश एरिया मॉडल टाउन में दुखदायी घटना

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रमन उर्फ राधिका का फाइल फोटो
Advertisement

शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन में चटनी कूटने वाले सोटे से ताबड़तोड़ वारकर बहन की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के आरोप में उसके छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बहन के चरित्र पर शक के चलते इस वारदात को अंजाम िदया है। पुलिस के अनुसार, पंजाब के मानसा जिले के सरदूलगढ़ निवासी रमन उर्फ राधिका ने सिरसा के गांव सुचान कोटली निवासी रायसिंह के साथ साल 2016 में अंतर्जातीय विवाह किया था। दोनों पति-पत्नी फतेहाबाद के मॉडल टाउन में किराए के मकान पर पर रहते थे। राय सिंह ठेकेदारी का कार्य करता है। बताया गया है कि आरोपी हसनप्रीत उर्फ मोंटी अपनी बड़ी विवाहिता बहन रमन उर्फ राधिका के चरित्र पर शक करता था। जिसको लेकर सोमवार को उसकी अपनी बहन से काफी बहस हो गई। बताया जाता है कि हसनप्रीत ने अपनी बहन पर हमला करने से पहले घर के दरवाजे बंद कर दिए थे। उसने अपनी बहन के सिर पर कुंडी सोटे से ताबड़तोड़ वार किए। रमन उर्फ राधिका की चीखे सुनकर पड़ोसी आए तथा उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्रा व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने हसनप्रीत उर्फ मोंटी को काबू करके मौके से खून से सना सोटा भी बरामद कर लिया। इसके बाद सीन ऑफ क्राइम की टीम भी मौके पर बुलाई गई। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। जिससे घायल रमन उर्फ राधिका को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर थाना पुलिस ने मृतका की छोटी बहन कोमल की शिकायत पर भाई हसनप्रीत उर्फ मोंटी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×