Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

असंध में 15 करोड़ से बनेगी सिरसल रोड, काम शुरू

विधायक योगेंद्र राणा ने सोमवार को 15 करोड़ की लागत से बनने वाले सिरसल मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह मार्ग लगभग 20.5 किमी लंबा होगा। विधायक राणा का यहां पहुंचने पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ शैलेंद्र भाटिया द्वारा स्वागत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
असंध में सोमवार को सिरसल सड़क निर्माण कार्य का नालियल फोड़कर शुभारंभ करते विधायक योगेंद्र राणा। -निस
Advertisement

विधायक योगेंद्र राणा ने सोमवार को 15 करोड़ की लागत से बनने वाले सिरसल मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह मार्ग लगभग 20.5 किमी लंबा होगा। विधायक राणा का यहां पहुंचने पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ शैलेंद्र भाटिया द्वारा स्वागत किया गया। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि असंध से सिरसल तक असंध विधानसभा के कई गांव हैं। इन गांवों के लोग अपने दैनिक कार्यों हेतु अक्सर असंध आते रहते हैं परंतु आमजन को इस खराब सड़क मार्ग की वजह से आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता था । इस सड़क के निर्माण की मांग लंबे समय से थी। विधायक ने कहा कि इस सड़क के बनने से क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ होगा। विधायक ने कहा मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में समस्त प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। विधायक ने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य में अच्छी गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग किया जाए और निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अब असंध हल्के में विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। असंध शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरपर्सन सुनीता रानी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी शैलेन्द्र भाटिया, असंध मंडल अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामवतार जिंदल, बृजलाल टक्कर मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
×