Sirsa News : ओवर ब्रिज बनाने के लिए सैलजा ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र
आनंद भार्गव
सिरसा, 29 अप्रैल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कहा है कि नेशनल हाइवे-9 पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र में और शहरों के प्रवेश प्वाइंट पर संकेतक न होने, प्वाइंट पर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज न होने पर सड़क हादसे बढ़ रहे है। इन हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में डिंग, ओढां, साहुवाला प्रथम, चोरमार और सांवतखेडा में अंडरब्रिज या ओवर ब्रिज बनवाए जाएं।
सैलजा ने कहा हैै कि इस संदर्भ में आपसे पहले अनुरोध किया गया था। सिरसा मेंं आयोजित बैठक में पता चला कि इस दिशा में ऐसी कोई योजना प्रस्तावित नहीं है।
सैलजा ने लिखा है कि सिरसा और फतेहाबाद में एंट्री स्थल पर संकेतक लगाए जाएं। हाईवे के दोनों ओर बरसाती नालों की स्थिति को लेकर उन्होंने सवाल उठाया था, जिसके जवाब में आपने कहा था कि इस राजमार्ग पर दोनों ओर 41 किमी तक बरसाती नाले बनाए गए हैं, जिस पर कुल 61 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है, लेकिन इन नालों की स्थिति दयनीय है और बरसात में सड़क में कटाव होता है और जलभराव भी, ऐसे में आपसे अनुरोध है कि इन नालों की फिर से मरम्मत करवाई जाए।
सैलजा ने कहा कि अभी हाल ही में आपके मंत्रालय की ओर से हिसार से डबवाली तक हाईवे की मरम्मत कार्य के लिए 147.02 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। इस राजमार्ग की मरम्मत के साथ नाला की मरम्मत की ओर भी ध्यान दिया जाए। साथ ही अनुरोध है कि जो टोल प्लाजा 60 किमी से कम दूरी पर उन्हें किया जाए ताकि वाहन चालकों को राहत मिल सके।