Sirsa : सिरसा में दोपहर 12 बजे तक 18.8 प्रतिशत मतदान, अजय, नैना चौटाला और गोपाल कांडा ने डाले वोट
सिरसा, 2 मार्च (हप्र)
सिरसा शहर में नगर परिषद के 32 वार्डों व चेयरमैन पद के लिए दोपहर 12 बजे तक 18.8 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह आठ बजे शुरू मतदान शुरू हुआ। वोट डालने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लग गई। सिरसा नगर परिषद चुनाव में एक लाख 60 हजार 31 मतदाता हैं। 32 वार्डों में 143 बूथ बनाए गए हैं। शहर की सरकार बनाने के लिए आम लोगों के साथ-साथ दिग्गज नेताओं ने भी वोट डाले। जजपा नेता अजय चौटाला व उनकी पत्नी नैना चौटाला ने बरनाला रोड पर बने बूथ में वोट डाला। पूर्व विधायक गोपाल कांडा ने परशुराम चौक के निकट बने बूथ पर वोट डाला। उधर, चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों ने भी सुबह मतदान किया। शहर के 32 वार्डों के लिए 122 वार्ड पार्षद प्रत्याशी चुनाव मेदान में हैं वहीं चेयरमैन पद के लिए सात उम्मीदवार है। इनमें भाजपा के शांति स्वरूप, कांग्रेस की जसविंदर कौर, इनेलो के ओम प्रकाश कमेटी वाला, जेजेपी के लक्की चौधरी तथा आजाद प्रत्याशी राजू एमसी के बीच मुकाबला माना जा रहा है। आगामी 12 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।