Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सर छोटूराम ने अंग्रेजों से लड़कर किसान को दिलाये हक : सुरभि गर्ग

कैथल, 14 जून (हप्र) पिहोवा चौक के नजदीक शनिवार को चौधरी छोटूराम चौक का जीर्णोद्धार का कार्य संपन्न होने के बाद इसका लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला व भाजपा महिला प्रदेश...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में चेयरपर्सन सुरभि गर्ग को सम्मानित करते सोसायटी के सदस्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 14 जून (हप्र)

पिहोवा चौक के नजदीक शनिवार को चौधरी छोटूराम चौक का जीर्णोद्धार का कार्य संपन्न होने के बाद इसका लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला व भाजपा महिला प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग मुख्यातिथि रहीं। विशिष्ट अतिथि विधायक आदित्य सुरजेवाला रहे। महाराजा सूरजमल जाट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला व भाजपा महिला प्रदेश उपाध्यक्ष एक साथ एक मंच पर दिखे और यह राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है। नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि चौ. छोटू राम ने किसान, मजदूरों व 36 बिरादरी के अधिकारों की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर किसान, मजदूरों को उनका हक दिलवाया। भाजपा सरकार ने 11 साल के शासन में किसान, मजदूर, कमेरा वर्ग और आम जन मानस हित में कार्य किया है। भाजपा सरकार में महापुरुषों की जयंती आज प्रदेश स्तर पर मनाई जा रही है। चेयरपर्सन ने कहा कि चौ. छोटू राम चौक का जीर्णोद्धार होने के साथ-साथ अन्य महापुरुषों के चौकों का भी जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है। इससे पहले की चौराहों की किसी ने सुध नहीं ली। मौके पर सुदीप सुरजेवाला, धर्मपाल छौत, रोशन पाडला, राजकुमार बैनीवाल बुढ़ाखेड़ा, बलजिंद्र बनवाला, बलकार नैन, रश्मि ढुल, रामनिवास मित्तल, पवन थरेजा, राजेश बनवाला, सुरजीत बैनीवाल, इंद्र मुच्छल, सतीश सिरोही, तेजी ढांडा, केशा राम प्योदा, जसबीर बैनीवाल, शंकर संधू, महावीर चहल, संजीव छौत, सत्यदेव छौत, दलीपा रुहल, सतबीर चहल, प्रताप चहल, पीएल भारद्वाज माैजूद रहे।

Advertisement

किसान के मसीहा थे छोटूराम : सुरजेवाला

छोटूराम चौक का लोकार्पण करते सुरभि गर्ग, रणदीप व आदित्य सुरजेवाला। -हप्र

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसान के मसीहा चौ. छोटूराम ने हमेशा किसानों, मजदूरों व कमेरे वर्ग के हकों की लड़ाई लड़ी। किसान व मजदूरों पर अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ आंदोलन चलाए। अंग्रेजों के समय में किसानों के हकों को लेकर कानून बनवाए। विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि चौधरी छोटूराम ने किसानों को इतना निडर बनाया ताकि वे तानाशाह सरकारों को घुटनों पर लाकर खड़ा करे।

Advertisement
×