ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

संगीत संध्या में गायकों ने बांधा समां

करनाल, 21 अप्रैल (हप्र) सुर सागर कला मंच करनाल द्वारा अग्रसेन भवन सेक्टर आठ में भव्य संगीत संध्या गीत गुंजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के डीजीएम जगजीत सिंह तथा मॉडर्न...
करनाल में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलातार। -हप्र
Advertisement

करनाल, 21 अप्रैल (हप्र)

सुर सागर कला मंच करनाल द्वारा अग्रसेन भवन सेक्टर आठ में भव्य संगीत संध्या गीत गुंजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के डीजीएम जगजीत सिंह तथा मॉडर्न डेयरी लिमिटेड के सीजीएम पीके जैन ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन अंजू शर्मा ने किया। रविन्द्र ढल ने दो दिल मिल रहे हैं, राजीव सुनेजा ने ओ मेरी-ओ मेरी शर्मिली, जितेंद्र गर्ग ने बीते हुए लम्हों की कसक आदि गीत सुनाए। अश्विनी सहगल ने जहां डम-डम डिगा-डिगा सुना गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं डाॅ. संकेत ने तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम, गुरमीत ने जो मेरी रूह को चैन दे, प्रदीप भारती ने तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते हैं आदि की प्रस्तुति दी।

Advertisement

कार्यक्रम में राजीव सुनेजा, रविंद्र ढल, गुरमीत सिंह, प्रदीप भारती, जितेंद्र गर्ग, पंकज भारती, डॉ. संकेत सिन्हा, वंशिका मदान, विनोद भास्कर, पूनम गोयल, अनिल भाटिया, श्याम अरोड़ा, विनोद कुमार शर्मा ,डीडी शर्मा, मुल्तान सिंह, प्रीति भारती, कमलजीत कौर, राकेश पटनी, श्वेता श्रीवास्तव,अश्विनी सहगल रानी सहगल, प्रणव जावा, सीमा जावा व हरीश ने भी गीत प्रस्तुत किए।

Advertisement