Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘हिन्दुस्तान की कसम’ से सृजन में गायकों ने जगाई देशभक्ति की भावना

ब्रह्मसरोवर स्थित कला कीर्ति भवन के सभागार में नगर की अग्रणी संस्था ‘सृजन’ के तत्वावधान में सुर संध्या कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बतौर मुख्यतिथि और भगवान परशुराम कॉलेज के पूर्व प्रधान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ब्रह्मसरोवर स्थित कला कीर्ति भवन के सभागार में नगर की अग्रणी संस्था ‘सृजन’ के तत्वावधान में सुर संध्या कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बतौर मुख्यतिथि और भगवान परशुराम कॉलेज के पूर्व प्रधान व भाजपा नेता पंडित जयभगवान शर्मा डीडी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमेरिका से आए नरेंद्र जोशी (उद्योगपति) ने की। निदेशक डॉ. योगेश्वर जोशी और कार्यक्रम संयोजिका डॉ. शालिनी शर्मा ने मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर सृजन के लगभग 13 गायकों ने अपनी उम्दा प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्षा कंवलजीत कौर और सुभाष कलसाना भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ आप्रेशन सिंदूर के सफल अभियान से प्रेरित एवं देशप्रेम से ओतप्रोत गीत ‘हिन्दुस्तान की कसम’ से किया गया।

Advertisement
Advertisement
×