Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रत्येक नाले की निकाली जाएगी सिल्ट : भवानी प्रताप सिंह

Silt will be removed from every drain: Bhavani Pratap Singh
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 24 जून (हप्र) : प्री-मानसून की बारिश के बाद नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह नप टीम के साथ शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए बने नालों की जांच की। इस दौरान अधिकतर जगहों पर नाले साफ मिले, लेकिन जिन जगहों पर नालों में सिल्ट मिली है। उस सिल्ट को तत्काल निकालने के निर्देश दिए गए। जब तक नालों में सिल्ट रहेगी। तक शहर के बरसाती पानी की सही ढंग से निकासी नहीं हो पाएगी। करीब पांच- छह जगहों पर नालों पर जाकर सफाई देखी।

अधिकारियों को लेकर नया बाज़ार इलाके में पहुंचे भवानी प्रताप सिंह

नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह नप अधिकारियों को लेकर सबसे पहले नया बाजार इलाके में पहुंचे। वहां पर उन्होंने नालों की सफाई व्यवस्था देखी। अधिकतर नालों की सिल्ट निकाली हुई मिली। हालांकि इस क्षेत्र के सभी नालों की सफाई का कार्य पूरा नहीं हुआ मिला, लेकिन नगरपरिषद के कर्मचारी सफाई में जुटे मिले।

Advertisement

इसके बाद चेयरपर्सन प्रतिनिधि पुराना बस अड्डा इलाके में पहुंचे, वहां पर भी नाले व नालियों की सफाई व्यवस्था देखी। इनके अलावा चेयरपर्सन की अगुवाई में नप की टीम ने मुरारी सिनेमा हॉल, लिबर्टी व सराय चौपटा इलाके में पहुंचकर नालों की सफाई देखी। यहां पर आधे से ज्यादा नालों की सफाई हुई मिली, बाकी पर कार्य जारी था।

नालों की सफाई का कार्य जारी : भवानी प्रताप सिंह

शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर यह रही कि नालों की सफाई का कार्य जारी है। सारी सफाई होने के बाद शहर के किसी भी इलाके में जलभराव की समस्या नहीं बनेगी। इस मौके पर उनके साथ नप वाईस चेयरमैन संदीप सिंह, पार्षद पवन सैनी, विकास देशवाल आदि मौजूद थे।

नगरपरिषद ने पहले ही अपने सफाई कर्मचारियों को नालों की सफाई के लिए पहले ही निर्देशित कर दिया था, जिसके तहत नगरपरिषद के तहत आने वाले नालों की सफाई का कार्य शुरू भी हो चुका है, लेकिन कई जगहों पर अभी भी सफाई का कार्य जारी है।

सोमवार को जो प्री मानसून की बारिश आई है। उसके बाद नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने आज शहर का दौरा कर नालों की सफाई देखी, क्योंकि सोमवार को कई जगहों पर जलभराव की शिकायत मिली थी। उसके बाद आज खासकर उन इलाकों का निरीक्षण किया। जहां पर जलभराव हुआ या जलभराव होने की समस्या बनने की आशंका बनी रहती है।

नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि शहर के सभी नालों की सफाई का कार्य जारी है। कुछ नालों की सफाई का कार्य पूरा हो चुका है तो कुछ नालों की सफाई का कार्य अगले एक दो दिनों में पूरा हो जाएगा।

Advertisement
×