उमरी गांव में 3 एकड़ में बनेगा सिख संग्रहालय, 5 एकड़ में रविदास भवन
पंकज अरोड़ा/निस
पिपली (कुरुक्षेत्र), 14 मई
गांव उमरी के सेक्टर-33 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर भव्य सिख संग्रहालय, गुरु रविदास भवन और माता सावित्री बाई ज्योतिबा फूले संग्रहालय के निर्माण के लिए डीसी ऑफिस में समाज के प्रतिनिधियों के साथ डीसी ने बैठक की और उनसे चर्चा की और सुझाव मांगे। डीसी ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद कुरुक्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और समाज के नागरिकों को सिख गुरुओं के इतिहास को जानने का अवसर मिलेगा। डीसी नेहा सिंह के साथ बुधवार को बैठक में गुरुद्वारा छठी पातशाही के मैनेजर हरमीत सिंह, गुरुद्वारा रविदास मंदिर एवं धर्मशाला से जूड़े सूरजभान नरवाल, सैनी समाज के प्रधान गुरनाम सिंह सैनी मौजूद थे। बैठक में डीसी ने बताया कि गांव उमरी के सेक्टर-33 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर एक ही जगह पर 3 परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा इस भूमि पर 5 एकड़ में संत शिरोमणि गुरु रविदास भवन का निर्माण किया जाएगा, 3 एकड़ पर सिख संग्रहालय और 2 एकड़ पर माता सावित्री बाई ज्योतिबा फूले का भी संग्रहालय बनाया जाएगा। बैठक में इसके निर्माण के लिए चर्चा की और सुझाव मांगे। डीसी नेहा सिंह ने कहा कि समाज के प्रतिनिधियों से मिलने वाले सुझावों को प्रोजैक्ट में शामिल करने के लिए जो तथ्य सामने आएंगे, उन तथ्यों को सरकार के पास भेजा जाएगा। बैठक में यह बात सामने आई कि सिख संग्रहालय में सिखों के सभी 10 गुरुओं के इतिहास को रखा जाए, लाइब्रेरी का निर्माण किया जाए, वर्चउल गैलरी का निर्माण, कुरुक्षेत्र पर चरण रखने वाले सभी गुरुओं का इतिहास और गुरुद्वारों की फोटो सहित डिटेल, हरियाणा में जाने माने सिख समुदाय के महान लोगों के बारे में भी दर्शाया जाए। इसके लिए आनंदपुर साहब के पास बने सिख संग्रहालय 8वां अजूबा के साथ-साथ सभी पांचों तख्तों की विजिट करने पर भी चर्चा की गई है।