सिख गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान झींडा ने मीरी-पीरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का किया निरीक्षण
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने मीरी-पीरी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में आए मरीजों से बातचीत करते हुए वहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ली। जत्थेदार झींडा ने बताया कि आज अस्पताल में 500 से अधिक मरीजों की ओपीडी रही। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान मरीजों ने अस्पताल के निदेशक डा. संदीप इंदर सिंह चीमा एवं अन्य प्रबंधकों की बहुत सराहना की। जत्थेदार झींडा के अनुसार मरीजों की मांग है कि यहां मिलने वाली दवाइयां काफी महंगी है, जिनके रेट कम होने चाहिए ताकि गरीब परिवारों को सस्ते से सस्ते दाम पर उपचार की सुविधा मिल सकें। उन्होंने बताया कि मरीजों का कहना है कि जो दवाई मीरी-पीरी अस्पताल से मिलती है, वह केवल यहीं से मिलती, आम मार्केट से वह दवाई नहीं मिलती। इस मौके पर अस्पताल पहुंचे मीरी-पीरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ट्रस्ट के मैंबर बलदेव सिंह कैमपुर से भी अस्पताल को लेकर जरूरी विचार-विमर्श किया।