‘एसआईईटी को अपग्रेड कर हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान के रूप में किया जाएगा विकसित’
नीलोखेड़ी, 6 जून (निस)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 2025 के राज्य बजट में की गई घोषणाओं के अनुरूप राज्य इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एसआईईटी) को अपग्रेड करते हुए जल्दी ही हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। इस आशय को लेकर तकनीकी शिक्षा महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने एसआईईटी का विशेष निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान में इसके प्रस्तावित उन्नयन का आकलन भी किया तथा कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, कार्यशालाओं और पुस्तकालय सुविधाओं सहित सभी मौजूदा शैक्षणिक बुनियादी ढांचे की समीक्षा की। उन्होंने प्रयोगशालाओं और कार्यशालाओं में मशीनरी और उपकरणों की परिचालन स्थिति का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पाठ्यक्रम आवश्यकताओं और तकनीकी मानकों के अनुरूप नवीनतम उद्योग-संरेखित मशीनरी और उपकरण खरीदें। उन्होंने संकाय सदस्यों और छात्रों के साथ एक संवादात्मक सत्र में, उच्च शिक्षा, प्लेसमेंट और शोध के अवसरों सहित प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की तथा छात्रों के लिए आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी जैसे प्रमुख संस्थानों में एक्सपोजर विजिट के महत्व पर जोर दिया। बता दें कि एसआईईटी नीलोखेड़ी वर्तमान में सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सीएसई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग) में छह बीटेक कार्यक्रम, साथ ही रोबोटिक्स और एआई, उन्नत विनिर्माण प्रौद्योगिकी और सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक कार्यक्रम लागू हैं।