शुभम ठाकुर ने अमेरिका में ताइक्वांडो में जीता कांस्य पदक
पानीपत (हप्र) :
पानीपत की पीएचसी काबड़ी में कार्यरत आशा वर्कर सुशीला देवी के लड़के शुभम ठाकुर ने अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मिंघम शहर में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2025 में ताइक्वांडो में कांस्य पदक जीतकर देश, प्रदेश व जिला का नाम रोशन किया है। शुभम सीआईएसएफ में एएसआई है और वर्तमान में शुभम की पोस्टिंग त्रिवेंद्रम केरल में है। शुभम खेल कोटे से ही सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था। शुभम की माता सुशीला देवी पानीपत आशा वर्कर्स यूनियन की सचिव है और पिता विनोद कुमार प्राइवेट नौकरी करते हैं। शुभम के माता-पिता पानीपत के काबड़ी रोड पर रामपुरा कालोनी में रहते हैं। हालांकि शुभम के पिता मूलरूप से करनाल जिला के गांव गगसीना के रहने वाले हैं। शुभम ठाकुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशीप में कांस्य पदक जीतने पर पानीपत की रामपुरा कालोनी व उसके पैतृक गांव गगसीना में खुशी की लहर है। शुभम की माता सुशीला देवी ने बताया कि इस वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले राष्ट्रीय स्तर की पुलिस डिपार्टमेंट की खेल प्रतियोगिता में शुभम ने इसी वर्ष गोल्ड मेडल जीता था।