श्रुति चौधरी ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण, समय पर पूरा करने के निर्देश
श्रुति चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों और नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि नहरों में मिट्टी कटाव की समस्या से आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है। सरकार इस समस्या को गंभीरता से ले रही है और इसके स्थायी समाधान के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने से नहर के किनारे मिट्टी का कटाव रुकेगा और आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा भी कम होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए कहा।
सदन में नेता प्रतिपक्ष होना जरूरी
मंत्री ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का होना जरूरी है। नेता प्रतिपक्ष निश्चित रूप से सरकार को जागरूक करने का काम करता है, परंतु कांग्रेस यह भूमिका ठीक से नहीं निभा पा रही है। लिंगानुपात के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक समस्या है। 2014 से पहले इस क्षेत्र में लिंगानुपात काफी असंतुलित था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू करने के बाद इसके सार्थक नतीजे सामने आये हैं। प्रदेश में लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस दिशा में काफी गंभीर हैं और लिंगानुपात संतुलन के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है।